मोबाईल में लगने वाली बेटरी फटने से 12 वर्षीय बालक गम्भीर घायल
जिला अस्पताल पहुचाया 2 उगलिय काटी उपचार जारी
सिंघाना (पवन प्रजापत) - गुरुवार को प्रातः करीब 10:00 बजे गायत्री मंदिर रोड 20 खोली क्षेत्र में मोबाइल में लगने वाली बैटरी फूटने से फैजान पिता शौकत खान उम्र (12) गम्भीर घायल हो गया जिसे ग्रामीणों ने तत्काल बड़वानी जिला अस्पताल ले जाया गया । पड़ोसी अकील खान बताया कि बैटरी फूटने के धमाके की आवाज काफी जोर की थी धमाके की आवाज सुन कर मोहल्लेवासी यो की भीड़ जमा हो गयी धमाके से बालक की 3 उंगलियां फुट गयी व मुह पर पर भी गम्भीर गहरे घाव हो गये घटना के समय घर पर माँ व दो बहनें थी ।हाथ की उंगलियां पूरी तरह खत्म हो गई वह चेहरे पर भी बड़े घाव लग गए ब्लास्ट इतना जो जोर का था कि आसपास के लोग भी दौड़ पड़े घटना को देखकर सभी हतप्रभ रह गए तत्काल घायल को बड़वानी जिला चिकित्सालय ले जाया गया झा उपचार के दौरान 2 ऊगली कतई गयी । जहाँ उपचार चल रहा है ।
Tags
dhar-nimad