बरसात होने से नाले का पानी लोंगो के घरों में घुसा, इस तरह से नगर निगम की पोल खुल गई ?
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर में खैरखानी का नाला पर बरसात का पाणी निकाशी की व्यवस्था समय पर साफ सफाई नहीं होने से एवं प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने से सरदार पटेल वार्ड नं 18 में थोड़ी सी बारिश में ही लोंगो के घरों में पानी घुस गया। सरदार पटेल कॉलोनी, सिंधीपुरा गेट, खेरखानी आदि क्षेत्रों में नालियां चौक होने से भी पाणी आगे नही जाने से घरों में घुस रहा है। इस तरह से नगर निगम बुरहानपुर की सफाई व्यवस्था की पोल खुल रही है। वार्ड के सुनील हेडेव, गौरव शुक्ला का कहना है, नाले की सफ़ाई अगर समय रहते की जाती, तो लोंगो के घरों में नाले का गंदा पाणी नहीं घुसता। लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं देना। उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
Tags
burhanpur