लायंस क्लब निरंतर कर रहा है सेवा कार्य
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - लायंस क्लब अध्यक्ष . संतोष मेडतवाल,सचिव राहुल चपडोद कोषाध्यक्ष रजत सोनी ने बताया कि हम निरंतर लायंस क्लब के माध्यम से सेवा कार्य कर रहे हैं और इसी कड़ी में आज गुरुवार को सुबह अनेक मोहल्लों में जाकर लोगों को काढ़ा पिलाकर गोली वितरित की लायंस क्लब के पदाधिकारी पुल बाजार स्थित आज तक 24 न्यूज़ के कार्यालय में जाकर जिला संवाददाता युसूफ अली बोहरा को भी काढ़ा पिलाया इस अवसर पर सुजानमल कोचट्टा राजेंद्र गर्ग अरुण संघवी शरद डूंगरवाल आदि उपस्थित थे
Tags
ratlam