बैंक मैनेजर के बेटे प्रथम को सुयश
थांदला। (कादर शेख) - सीबीएसई हायरसेकंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है। इस बार टॉप रैंक में छात्र छात्राओं ने समान रूप से परीक्षा परिणाम में भागीदारी की। थांदला भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा बैंक मैनेजर एस बी मीणा केे बेटे प्रथम ने मैरिट लिस्ट में 97.8% अंक हासिल कर सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर भोपाल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बिना कोचिंग के अथक परिश्रम से मुख्य विषय में 100 में से 100 अंक हासिल कर प्रथम ने विशेष योग्यता भी साबित की है। उनके परीक्षा परिणाम से प्रसन्न उनके माता - पिता गुरुजन ने उन्हें मंगल आशिर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Tags
jhabua