अहिंसा तीर्थ प्रणेता राष्टसंत आचार्य श्री 108 प्रमूखसागरजी महाराज से कलेक्टर ओर एस.डी.एम. ने आशीर्वाद प्राप्त कीया
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - आचार्य श्री 108 प्रमूखसागरजी महाराज से जैन दीगम्बर मागंलीक भवन मै आकर कलेक्टर रूचीका जी चोहान ओर एस. डी. एम.राहूल जी घोटे ने आज आशीर्वाद प्राप्त कीया। इस अवसर पर आचार्य श्री कहा की उच्च अघीकारीयो को भी तन,ओर मन की शान्ती के लीये मेडीटेशन को जीवन चर्या मै सामील करना चाहीयै। इसके दुवरा मेडीकेशन ओर टेंसन दोनो से बचा जा सकता है । आचार्य श्री ने इस अवसर पर महामारी की इस दोर मै सक्षमता से जीले भर मै मूकाबला करने कै लीये कलेक्टर मेडम ओर एस.डी.एम सा. की पशसां करके घन्यवाद दीया। इस अवसर पर महावीर मादावत, वीजय ओरा, पूखराज सेठी ,रीतेश जैन,पवन पाटनी, हीम्मत गगवालं, पारस गगवालं, नरेन्द गोदा,राजेश कीयावत, अनील कीयावत,दीलीप बरैया, पवन कलशघर, राजकूमार ओरा,पकंश शाहा, मनोज बारोड , अभीषेक अग्रवाल, मयंंक मादावत ,रानी गोदा, चादनी जैन, साघना ओरा, आदी लोग उपस्थीत थै
Tags
ratlam