बलात्कार करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल | Balatkar karne wale aropi ko bheja gaya jail

बलात्कार करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल

बलात्कार करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - दिनांक 29.06.2020 को फरियादिया का उसके पति अनसिंग से झगड़ा हो गया था, तो वह अपने मायके जा रही थी। करीब शाम 5.30 बजे पिटोल बाजार में उसके गॉव का गोविन्द पिता लाला मेड़ा मिला । उसने उसे बोला कि अकेली कहॉ जा रही है, तो उसने कहॉ कि मैं मेरे मायके जा रही हूॅ, तो उसने कहा कि चल मेरी गाड़ी पर बैठ मैं तुझे मायके छोड़ दूॅगा कहकर उसे अपनी लाल कलर की मोटरसाईकिल पर बिठा लिया फिर पिटोल से उसे मालटोडी के रास्ते से लाया और बोहरा पेट्रोल पम्प के पीछे खेत के पास गाडी खडी कर दी। और गोविन्द बोला थोडी देर यहॉ रूकते है छोड दूॅगा उसके बाद अंधेरा हो गया तो रात्री 8 बजे फरियादिया ने गोविन्द को बोला कि मुझे घर छोड दो। अंधेरा हो गया। तो गोविन्द बोला अभी नहीं छोडुगा कहकर उसे जबरदस्ती खेत में ले गया ओर पीपल के नीचे उसे रात मे रखा ओर उसके साथ बार-बार बलात्कार(खोटा काम) किया। फिर रात 4 बजे गोविन्द बोला कि यह बात किसी ओर को तुने बताई तो तुझे खत्म कर दूॅगा । फरियादिया आरोपी की धमकी से डरकर थोडे दिन बाद थाना झाबुआ में फरियादिया ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट लिखाई। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा आरोपी गोविन्द को आज गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमान राजेन्द्र कुमार बर्मन के न्यायालय में पेष किया गया , जहॉ से आरोपी गोविन्द को जेल भेजा गया।
प्रकरण में शासन की ओर से संचालन सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजेष शुक्ला, द्वारा किया गया। उक्त जानकारी सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री शीला बघेल, झाबुआ द्वारा दी गई  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post