हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 20 हज़ार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Hatyakand mamle main farar chal rhe 20 hazar rupye ke inami aropi ko police ne kiya giraftar

हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 20 हज़ार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



भिंड (विजय  भदौरिया) - मिली जानकारी के अनुसार बताया कि 16 अगस्त 2019 को बरोही थाना छेत्र अंतर्गत गोपालपुरा गांव में रहने बाले आरोपीगण बल्लू उर्फ रविन्द्र परिहार, फकरन उर्फ योगेन्द्र परिहार, पंकज परिहार, घोंचे उर्फ रवि परिहार, उपेन्द्र परिहार द्वारा संयुक्त रूप से एक राय होकर मृतक गोविन्द भदौरिया को लायसेंसी बन्दूकों से गोली मारकर हत्या कर दी थी, और घटनास्थल से फरार हो गये थे। बरोही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर आरोपीगणों के खिलाफ अपराध  दर्ज कर आरोपीगणों की सरगर्मी से तलाश प्रारम्भ कर दी थी। आरोपीगणों को गिरफ्तार हेतु कई ठिकानों पर दविश दी गई, लेकिन आरोपीगण हर बार अपना निवासस्थान बदलते रहे, चूँकि आरोपीगण दबंग होने के कारण उनकी सही से लोकेशन नहीं मिल पा रही थी।

आरोपीगण पंकज परिहार बरूआ नगर के घर में छिपे हुये हैं तभी शहर कोतवाली प्रभारी उदयभान सिंह यादव एवं अमायन थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत, एवं बरोही थाना प्रभारी सौरभ तिवारी को बदमाशों को दबोचने के निर्देश दिये गये। तभी पुलिसबल ने बरूआ नगर में पंकज परिहार के घर की घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को धर दबोचा, पुलिस ने बारी-बारी से तीनों के नाम पूछने पर अपने नाम बल्लू उर्फ रविन्द्र परिहार पुत्र बाबू सिंह परिहार, पंकज पुत्र शिवमंगल सिंह परिहार, उपेन्द्र उर्फ कैमू पुत्र मथुरा सिंह परिहार निवासीगण गोपालपुरा थाना बरोही बताया। आरोपी बल्लू ने हत्या में प्रयोग की 315 एवं 12 बोर दोनों बन्दूक भी पुलिस ने बरामद की। एवं अन्य हथियारों की बरामदगी हेतु पूछताछ की जा रही है। आरोपीगणों को दबोचने में शहर कोतवाली प्रभारी उदयभान सिंह यादव, अमायन थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत, बरोही थाना प्रभारी सौरभ तिवारी।

Post a Comment

0 Comments