बढ़ते कोरोना मरीज एवं सक्रमण को देखते हुए नगरवासियों से की अपील | Badte corona marij evam sankraman ko dekhte hue nagarvasiyo se ki apil

बढ़ते कोरोना मरीज एवं सक्रमण को देखते हुए नगरवासियों से की अपील

बढ़ते कोरोना मरीज एवं सक्रमण को देखते हुए नगरवासियों से की अपील

अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर वासियों से अपील की नगर परिषद अध्यक्ष संतोष शेखर पाटनी तहसीलदार राजेश कोचले अंजड़ पुलिस थाना टीआई विनय आर्य स्वास्थ्य विभाग के डॉ जेपी पंडित अंजड़ नगर परिषद सीएमओ मयाराम सोलंकी जी इन सभी ने नगर वासियों से अपील की अंजड़   नगर में बढ़ते  कोरोना  मरीज एव  सक्रमण   को देखते हुवे  नगरपरिषद अंजड़  पुलिस  प्रशासन  , राजस्व विभाग एव स्वास्थ विभाग ने एक साथ नगर में  कोरोना की  रोकथाम  को लेकर की अपील  आम जनता से की अपील  सभी ने एक मत से नगर अंजड़ की जनता से लॉक डाउन का पालन करने  मास्क लगाकर निकलने   सोशल डिस्टेटिंग के पालन की अपील की  नगर परिषद की  अध्य्क्ष  श्रीमती सन्तोष शेखरचन्द पाटनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकना हमसभी नगर वासियो की जवाबदारी है  शासन के साथ मिलकर हम कार्य कर रहे है  इसमे सफलता  तब मिलेगी जब आम जनता की  भागीदारी होगी जनता का सहयोग मिलेगा।






Post a Comment

Previous Post Next Post