श्री सुराणा बने सदभावना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एंव संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाश शेखर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश भरावा एवं पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुजानमल कोचटा की सहमति से अभय सुराणा को प्रदेश अध्यक्ष सजी अब्राहम ने जिला सदभावना प्रकोष्ठ रतलाम ग्रामीण का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया ।श्री सुराणा को आज एक सादे किंतु गरिमामय समारोह में प्रदेश के पूर्व ग्रह मंत्री भारत सिंह जिलाध्यक्ष राजेश भरावा ने अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर भारत सिंह राजेश भरावा सुजानमल कोचट्टा सुशील कोचट्ठा ने अपने उद्बोधन में अभय सुराणा को इस पद का कुशलतापूर्वक निर्वाह करने की बात कहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री सुराणा ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो विश्वास आप सभी ने मुझ पर किया है उस कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा । इस अवसर पर मोहम्मद यूसुफ महेन्द्र गंगवाल नीति राज सिंह रमणीक लसूडिया जितेंद्र टुकड़िया आमिर खान आनंदी लोड़ा जावेद पापुलर विजय कोठारी अनिल धारीवाल अनिल सोनी रमेश चंद झुरिया आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का प्रभावी संचालन माणक चपडोद ने किया तथा आभार प्रदर्शन राहुल पाटीदार ने माना ।
Tags
ratlam