दशामाता की स्थापना हुई , 10 दिन रहेगी धूम | Dashamata ki sthapna hui, 10 din rhegi dhoom

दशामाता की स्थापना  हुई , 10 दिन रहेगी धूम

दशामाता की स्थापना  हुई , 10 दिन रहेगी धूम

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - नगर  में हरियाली अमावस्या के दिन दशा माता की घट स्थापना विधि विधान से  घरों में  की गई  , कोरोना काल की वजह से  इस बार दशा माता की मूर्ति स्थापना में कोई कमी नहीं आई मगर कोविड 19 महामारी के चलते शांति पूर्ण ढंग से दशा माता की घट स्थापना घरो में की गई  दशामाता की प्रतिमा को घरों में स्थापित कर  प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी , १० दिनों तक माता की भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर १० वे दिन दशा माता की प्रतिमा को विधि विधान से विसर्जित किया जायेगा । धर्म में दशा माता की पूजा तथा व्रत करने का विधान है। माना जाता है कि जब मनुष्य की दशा ठीक होती है तब उसके सभी कार्य अनुकूल होते हैं किंतु जब यह प्रतिकूल होती है, तब मनुष्य को बहुत परेशानी होती है। इन्हीं परेशानियों से निजात पाने के लिए इस व्रत को करने की मान्यता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post