दशामाता की स्थापना हुई , 10 दिन रहेगी धूम | Dashamata ki sthapna hui, 10 din rhegi dhoom

दशामाता की स्थापना  हुई , 10 दिन रहेगी धूम

दशामाता की स्थापना  हुई , 10 दिन रहेगी धूम

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - नगर  में हरियाली अमावस्या के दिन दशा माता की घट स्थापना विधि विधान से  घरों में  की गई  , कोरोना काल की वजह से  इस बार दशा माता की मूर्ति स्थापना में कोई कमी नहीं आई मगर कोविड 19 महामारी के चलते शांति पूर्ण ढंग से दशा माता की घट स्थापना घरो में की गई  दशामाता की प्रतिमा को घरों में स्थापित कर  प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी , १० दिनों तक माता की भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर १० वे दिन दशा माता की प्रतिमा को विधि विधान से विसर्जित किया जायेगा । धर्म में दशा माता की पूजा तथा व्रत करने का विधान है। माना जाता है कि जब मनुष्य की दशा ठीक होती है तब उसके सभी कार्य अनुकूल होते हैं किंतु जब यह प्रतिकूल होती है, तब मनुष्य को बहुत परेशानी होती है। इन्हीं परेशानियों से निजात पाने के लिए इस व्रत को करने की मान्यता है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News