आये दिन हो रही दुर्घटना पर नहीं लग रहा है विराम, दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत
सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - सुबह लगभग 8:30 बजे तहसील कार्यालय के सामने भी स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं ,जो पूरी तरह से भारी वाहनों के कारण दब गए हैं ,और आए दिन इसी जगह पर दुर्घटना सबसे अधिक हो रही है,,साथ ही नागपुर -छिंदवाड़ा मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन सबसे अधिक हो रहा है, क्योंकि नागपुर से सिवनी जबलपुर मार्ग बंद करके रोड को नागपुर सावनेर सौसर छिंदवाड़ा डिवाइड कर दिया गया है ,जिससे भारी वाहनों के आवागमन के कारण अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही है, आज सौंसर तहसील ऑफिस के सामने बहुत खतरनक हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मृत्यु और पति गंभीर रूप से घायल है, दोनों खैरीतायगांव के निवासी बताए गए हैं,प्रशासन तेज गति से दौड़ रहे वाहन किसी प्रकार का विराम नहीं लगा रहे हैं।
0 Comments