ऑडियो, वीडियों काल से बता सकते है अपनी समस्याऐं | Audio video call se bata sakte hai apni samasyae

ऑडियो, वीडियों काल से बता सकते है अपनी समस्याऐं

ई गवर्नेंस ने किया हेल्पडेस्क नम्बर जारी

ऑडियो, वीडियों काल से बता सकते है अपनी समस्याऐं

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कार्यालय हेल्पडेस्क नंबर जारी किया जा रहा हैं, जिससे आम जनता को कोरोना महामारी के चलते अपने जरुरी शासकीय कार्यों से सम्बंधित सहायता घर बैठे ही प्राप्त हो सके एवं सम्बंधित कार्यालय ऑनलाइन ही आम जनता को जरुरी सेवाएं प्रदान कर सके। 

जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी बुरहानपुर द्वारा कार्यालय का हेल्पडेस्क व्हाट्सअप नंबर-95894-41404 जारी किया जा रहा है। इस नंबर पर कार्यालयीन दिवस में सुबह 10.30 से श्याम 5.30 बजे तक कोई भी व्यक्ति इस कार्यालय से सम्बंधित सहायता के लिए व्हाट्सअप के माध्यम से विडियो/ऑडियो कॉल करके अपनी समस्या बता सकता है। इसके लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नही होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post