जहीर ने 93% संगम शर्मा ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन | Jahir ne 93% sangam sharma ne 85% ank prapt kr vidhyalaya ka naam

जहीर ने 93% संगम शर्मा ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल के छात्र जहीर खान ने 93% एवं संगम शर्मा ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 2 छात्र  द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जहीर ने 93% संगम शर्मा ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन

इस पर डॉ विनोद तिवारी प्रचार न्यू एरा B.Ed महाविद्यालय महू  विद्यालय की संचालक कविता द्विवेदी को बधाई संदेश देते हुए उन्हीं के शब्दों में सराहनीय ,शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए विद्यालय के संचालक /संचालिका को बहुत बहुत बधाई   जिनके प्रतिनिधित्व में सभी शिक्षक एवं शिक्षकाओ ने अपनी पुरी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करके विद्यालय को बेहतर रिजल्ट प्रदान कर विद्यालय को गौरवपूर्ण किया एवं साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा अच्छे अंक अर्जित करने के लिए सभी विद्यार्थी भी बधाई के पात्र हैं.रिगार्डस-डॉ. विनोद तिवारी प्राचार्य न्यू एरा बीएड महाविद्यालय महू इंदौर।

Post a Comment

Previous Post Next Post