पीथमपुर पुलिस ने 65 पेटी शराब बोलोरो गाड़ी सहित जप्त की
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर नंबर 1 थाना पीथमपुर को मुखबिर की सूचना पर नगर अधीक्षक हरीश मोटवानी के निर्देशन मे थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह चढ़ार ने एक टीम गठित कर अवैद्द शराब की 65 पेटीयाँ ब्लोरो सहित जप्त की है ।
गौरतलब है की मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पीथमपुर सेक्टर 1 थाना अन्तर्गत डाकबंगला तिराहा महू नीमच रोड पर एक सिल्वर ब्लोरो वाहन जिसका नम्बर MP 09 HE 6812 जिसमे 45 पेटी देशी लाल मशाल और 20 पेटी देशी मदिरा इस तरह कल 65 पेटी अवैद्द शराब जप्त की है जिसकी कुल किमत गाड़ी सहित 5 लाख 50 हजार बतायी जा रही है ।
उक्त मामले मे आरोपी पवन पिता रामेश्वर को गिरफ्तार कर लीया गया है वही दूसरा आरोपी गणपत पिता बजरंग राठौर जिसका नाम गुण्डा लिस्ट मे भी शामिल है जो की फरार हो गया है ।
कार्यवाही मे नगर अधीक्षक हरीश मोटवानी के निर्देशन मे थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह चढ़ार द्वारा गठित टीम जिसमे सहायक उपनिरीक्षक बी के मिश्रा, आरक्षक सूरज तिवारी आरक्षक गोविंद , आरक्षक अमित पाठक की मुख्य भुमिका रही ।
Tags
dhar-nimad

