सक्रमिंत मरीज के परिवार के 6 लोग आए कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में कोरोना का खौफ | Sankramit marij ke parivar ke 6 log aye corona positive

सक्रमिंत मरीज के परिवार के 6 लोग आए कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में कोरोना का खौफ

सक्रमिंत मरीज के परिवार के 6 लोग आए कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में कोरोना का खौफ

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - नगर से  करीब  3 किलोमीटर दुर स्थित खच्चरटोडी गांव में कोरोना का कहर लगातार बढ रहा है। देर रात गुरुवार को एक ही परिवार के 6 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट बीते रविवार को पॉजिटिव आई थी, यह  मरीज कियोस्क सेन्टर के माध्यम से लोगो को पेसा देता था  जो झाबुआ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। खच्चरटोडी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की  कुल संख्या 8 हो गई है, इसमें से अब 7 एक्टिव केस  है एवं थांदला अस्पताल में पदस्थ खच्चरटोडी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना हो गया था जो ठीक होकर आईसोलेशन वोर्ड से छुट्टी पाकर अपने घर लोट आया है। अचानक से कोरोना मरीज की बड़ी संख्या से क्षेत्र में खौफ का माहौल बना हुआ है वहीं स्थानीय प्रशासन की अपील भी है की बिना कार्य के आमजन घर में ही रहे ।

Post a Comment

0 Comments