55ः45 के अनुपात में वितरित होगा खाद् 13 जुलाई से बुरहानपुर में रैक पाईन्ट पर अनलोडिंग होगी खाद् रैक | 55 45 ke anupat main vitrit hoga khady 13 july se burhanpur main racj

55ः45 के अनुपात में वितरित होगा खाद् 13 जुलाई से बुरहानपुर में रैक पाईन्ट पर अनलोडिंग होगी खाद् रैक

रासायनिक खाद् वितरण में बुरहानपुर के साथ अन्याय नहीं होगा-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों से बुरहानपुर, खंडवा जिले को पर्याप्त मात्रा में समुचित अनुपात में वर्तमान खरीफ सीजन 2020 में रासायनिक खाद् का आवंटन जुलाई, अगस्त, सितम्बर माह में प्राप्त होगा। 55ः45 के अनुपात में खाद् मिलेगा। इसके साथ ही 13 जुलाई से बुरहानपुर में रैक पाईन्ट पर खाद् रैक अनलोडिंग होगी। वर्तमान समय में खरगोन जिले को 60 प्रतिशत एवं बुरहानपुर, खंडवा जिले को मात्र 40 प्रतिशत खाद् रैक पाईन्ट से मिल रहा है। इस कारण से बुरहानपुर जिला क्षेत्र के केला, कपास, गन्ना, मक्का, ज्वार इत्यादि फसल उत्पादक किसानों को अपेक्षित मात्रा में रासायनिक खाद् विशेषकर यूरिया नहीं मिल रहा था। श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रयासों से बुरहानपुर जिला क्षेत्र, पूर्व निमाड़ में अब 55ः45 के अनुपात में रासायनिक खाद् वितरीत होगा। अभी बुरहानपुर जिले में मात्र 52 सोसायटीयां है जो जिले की मांग के अनुपात में पूर्ति एवं सुविधाएं कृषको को देने में अपेक्षाकृत कमजोर नेटवर्क है। 55ः45 के अनुपात में रैक पाईन्ट से खाद् वितरित होने के कारण अब समुचे जिला क्षेत्र के प्राकृतिक आपदा व अन्य कारणों से कालातित (सोसायटी डिफाल्टर) हुए किसानों को खुले बाजार में यूरिया व अन्य खाद् मिलेगा जिससे उनकी खरीफ की फसले अच्छी पैदावार देगी। 

13 जुलाई से बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के रैक पाईन्ट पर रासायनिक खाद् की खेप अनलोडिंग होना प्रारंभ हो जाएगी। इससे बुरहानपुर जिला क्षेत्र के किसानों के उपयोग में आने वाला रासायनिक खाद् उन्हें कम समय में उपलब्ध हो जाएगा। पूर्व में खंडवा रैक पाईन्ट से खाद् आता रहा है, जिससे अनावश्यक समय एवं धन की बर्बादी होती है। बुरहानपुर रैक पाईन्ट पर खाद् अनलोडिंग होने से स्थानीय मजदूर, ट्रक चालक, ट्रान्सपोटर्स इत्यादि लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
कृषकों को उपरोक्त तीनों सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बुरहानपुर, पूर्व निमाड़ क्षेत्र के किसानों ने मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव अजीत केसरी का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post