जुआ फड़ पर पुलिस की कार्रवाई, 5250 रुपए के साथ पांच जुआरी धराए | Jua fad pr police ki karvai

जुआ फड़ पर पुलिस की कार्रवाई, 5250 रुपए  के साथ पांच जुआरी धराए


जुन्नारदेव (मनेश साहू) - रविवार शाम को जुन्नारदेव पुलिस के द्वारा जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नगर के बाजार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में पुलिस की इस कार्रवाई में 5 जुआरीयो को रुपए 5250 और ताश के 52 पत्तों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ 13, जुआ अधिनियम के तहत मामला बनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जब शहर कोरोना के तहत कड़े लॉकडाउन में अपेक्षाकृत अधिक शांत था, तब इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन और उनके दल के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 5 में चल रहे एक जुआ फड़ पर अचानक दबिश दी गई। यहां पर जुआ खेलते हुए 5 जुआरियों को रुपए  5250 और ताश के 52 पत्ते के साथ पकड़ लिया गया। इन पांचों आरोपियों को थाने लाकर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के द्वारा पकड़े गए इन 5 जुआरियों में धीरज शिकरवार, भारत कुमार गुप्ता, टीकाराम पवार, संदीप परसाई और दीपक शिकरवार* के नाम प्रमुख हैं। इस कार्रवाई के दल में उप निरीक्षक करण सिंह चौधरी, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक नितेश रघुवंशी, अजय रघुवंशी, राहुल राजपूत और राघवेंद्र का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post