कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में मंत्री बनने के बाद भिंड प्रथम आगमन हुआ था
भोपाल। कोरोना बढ़ता हुआ अब राजनेताओं की ओर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिविट आई है। इसके बाद उन्हें देर रात भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि मंत्री भदौरिया बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। इसके साथ ही वे लखनऊ में राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। अब इनके संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियात के लिए क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा जा रहा है और सभी की कोरोना जांच की जाएगी। हाल ही में अरविंद भदौरिया का कैबिनेट मंत्री बनने के बाद भिंड में नगर आगमन हुआ था जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने ग्वालियर से लेकर भिंड तक जगह-जगह स्वागत किया था जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाया, अब मंत्री जी कहां से संक्रमित हुए यह तो जांच का विषय है, लेकिन भिंड के लिए मंत्री जी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिंता का विषय है।
0 Comments