पनागर पुलिस का जुए के फड़ पर छापा 5 जुआडी गिरफ्तार
फरार 1 की तलाश नगदी 18 हजार 750 रूपये जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के.सोनी ने बताया कि आज दिनाॅक 6-7-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि परियट निवासी जवाहर चैधरी अपने मकान के पीछे जुआडियों को एकट्ठा कर जुआ खिलवा रहा है, सूचना पर टीम के द्वारा रात लगभग 8 बजे दबिश दी गयी, जुआडियो में भगदड मच गयी, 5 जुआडी हरीश कुमार खत्री निवासी सिंधी कालानी पनागर, आकाश लोधी, आशीष लोधी उर्फ अस्सू , आशीष लोधी तीनों निवासी ग्राम पिंडरई भेडाघाट, विश्वनाथ ठाकुर निवासी कंदराखेडा पनागर को घेराबंदी कर पकड़ा गया, फड़ एवं कब्जे से नगद 18 हजार 750 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार परियट निवासी जवाहर चैधरी की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका-सहायक उप निरीक्षक रोहणी शुक्ला, विनोद दाहिया, आरक्षक विनोद शर्मा, ब्रजभूषण , नरेन्द्र, सतीष की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
