नकबजनी के प्रकरण मे फरार 5 हजार रूपये का ईनामी आरोपी संतोष सोनी पकड़ा गया
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोराबाजार के अपराध क्रमांक 33/2018 धारा 457,380 भा.द.वि. के प्रकरण में पिछले लगभग 2 वर्ष से संतोष पिता भगवानदास सोनी निवासी शारदा मंदिर के पास भटरा मोहल्ला बरेला जो कि जिला सीधी के ग्राम बरगवाॅ का मूल निवासी है, फरार चल रहा था, पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा संतोष सोनी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी थी।
आज दिनाॅक 7-7-2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा गौर स्थित जंग्शन ढाबा से संतोष सोनी उम्र 30 वर्ष को पकडा जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु गोराबाजार के सुपुर्द किया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका- फरार ईनामी आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के स.उ.नि. जगन्नाथ यादव, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, महेन्द्र पटेल, खुमान पटेल, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
