बेरोजगारो को नौकरीयो मे भर्ती के लिये जल्द करेंगे सरकार का घेराव वाल्मिकी समाज | Berojgar ko noukariyo main bharti ke liye jald karenge sarkar ka gherao

बेरोजगारो को नौकरीयो मे भर्ती के लिये जल्द करेंगे सरकार का घेराव वाल्मिकी समाज

बेरोजगारो को नौकरीयो मे भर्ती के लिये जल्द करेंगे सरकार का घेराव वाल्मिकी समाज

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मंडी बाजार स्थित कार्यालय पर वाल्मीकि संगठन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महिला एवं पुरुष पदाधिकारीयो ने विस्तार पूर्वक चर्चा की। संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि विगत 3 माह से लॉकडाउन लगने एवं कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण संगठन के माध्यम से किसी तरह की गतिविधियां नहीं की गई। उन्होने कहा की अब बुरहानपुर में संक्रमण कम हो चुका है, और लॉकडाउन भी खुल गया है। जिस हेतु संगठन की गतिविधियां पुनः प्रारंभ की जाएंगी। जंगाले ने बताया की शहर मे वाल्मिकी समाज के लोग बेरोजगार घूम रहे है, हम जल्द ही ठेका पद्धति को बंद कर बेरोजगारों को नौकरीयो में सीधी भर्ती दिलाने हेतु प्रदेश सरकार का घेराव कर उग्र आन्दोलन करेंगे। क्यो कि प्रदेश सरकार समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जबकी वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग मे सफाई कर्मीयो का भी अहम योगदान है। जिसे प्रदेश सरकार नजर अंदाज कर रही है। संक्रमण के बिच भी वह  स्वयं की जान हथेली पर रख कर साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान देते हुए कोरोना योद्धा के रूप में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिससे कि हम सुरक्षित रहे, हमारा शहर-वार्ड साफ व स्वच्छ रहे। फिर भी कर्मियो के परिजन बडी संख्या मे बेरोजगार घूम रहे है। ऐसे मे सरकार ने ठेका बंद कर बेरोजगारो की फिक्र करते हुए उनकी स्थाई रूप से सीधी भर्ती करना चाहिए। श्री जंगाले ने बताया की आयोजित बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया और सभी पदाधिकारियों को मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने हेतु आग्रह भी किया। इस दौरान संग्राम बालगौहर, सुमेर जंगालीया, सहदेव बोयत, यादव करोसिया, विजय पथरोल, जसोदा बोयत, निर्मला सौदे, गंगा चावरे, नीतू सोनवाल सहित अन्य समाज जन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments