आम जनता की लापरवाही से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे केस | Aam janta ki laparwahi se corona virus sankraman ke bad rhe case

आम जनता की लापरवाही से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे केस

प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की कर रहे अवहेलना


रतलाम-झाबुआ (संदीप बरबेटा) :- झाबुआ तथा रतलाम जिला प्रशासन द्वारा  जैसे-जैसे  कोरोना वायरस संक्रमण  के अंतर्गत  ढील दे दी गई है  जिस कारण से  आम जनता  अपनी लापरवाही के कारण  कोरोना संक्रमण से  ग्रसित हो रहे हैं, 
 आम जनता प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संबंधी दिए गए निर्देशों के अंतर्गत कार्य नहीं कर रहे हैं जिस कारण से
जुलाई माह में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है इसमें दिन प्रतिदिन अधिक मात्रा में वृद्धि हो रही है जो कि रतलाम शहर वासियों के लिए एक चिंता का विषय बनती जा रही है

 रतलाम शहर में अब लोग इस बात को लेकर सहम से गए हैं कि किस व्यक्ति से सामान खरीदें या किस दुकान पर खड़े होकर आप चाय या नाश्ता करें।

शहर में पिछले कुछ दिनों से विभिन्न खाने पीने की दुकानों एवं चाय वाले तथा व्यापारी गण के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण लोगों में एक सहमा सा वातावरण बनता जा रहा है।

हालांकि प्रशासन के फीवर क्लीनिंग एवं कोरोना कील अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज के लक्षण वाले व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है जिसके द्वारा भी अधिक लोगों का कोरोना पॉजिटिव मरीज़ प्राप्त हो रहे है।
पिछले 2 दिनों के अंदर रतलाम शहर में ही 6 नए कंटेनमेंट एरिया तैयार किए गए हैं और यह सभी अलग-अलग क्षेत्रों के है । 

सबसे महत्वपूर्ण बात कि यह सभी कंटेंमेंट शहर के अलग-अलग दिशाओं में है जैसे कि एक कंटेनमेंट महावीर नगर जावरा रोड तो दूसरा टाटानगर तो कहीं करमदी रोड तो कहीं अलकापुरी। पिछले कुछ दिनों में यह 28 मरीज़ लगातार मिले है
 सोमवार शाम की मेडिकल कॉलेज की प्राप्त रिपोर्ट एवं ट्रूनोट मशीन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम शहर में कुल 4 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है तथा जावरा शहर में कुल 4 रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है|

Post a Comment

0 Comments