इंदौर इच्छापुर हाईवे से अवैध गौवंश परिवहन करने वाले 4 लोंगो को ट्रक सहित पकडा | Indore ichchapur highway se awaidh govansh parivahan krne wale 4 logo ko truck

इंदौर इच्छापुर हाईवे से अवैध गौवंश परिवहन करने वाले 4 लोंगो को ट्रक सहित पकडा

इंदौर इच्छापुर हाईवे से अवैध गौवंश परिवहन करने वाले 4 लोंगो को ट्रक सहित पकडा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - रविवार 26 जुलाई की शाम को मुखबीर की सूचना पर निम्बोला थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंशी द्वारा पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा को सूचना से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया।जिसमें उनि सतीश ध्रुवे , प्रआर चन्द्रकांत महाजन, आर.सचिन, शैलेन्द्र, गणेश, मंगल को शामिल किया गया। असीरगढ की तरफ से आने वाली गाडियो को चेक करते समय टाटा कंटेनर यू.पी.70 एफ टी 9453 को रोका गया तो वाहन में बैठे चालक क्लीनर व अन्य तीन व्यक्तियों ने भागने का प्रयास करने लगे जिसे पहले से ही मुश्तैद टीम ने दबोच लिया। 

इंदौर इच्छापुर हाईवे से अवैध गौवंश परिवहन करने वाले 4 लोंगो को ट्रक सहित पकडा

जब कन्टेनर को खोलकर देखा गया तो उसमें 30 गौवंश ( बैल तथा केडे ) पाये गये जिसमें 03 गौवंश ( बैल तथा केडे ) मृत अवस्था में मिले तथा शेष 27 जीवित अवस्था में मिले । 


पकडे गये आरोपियों से नाम पता पूछताछ करने पर ड्रायवर असलम पिता अकबर आलम निवासी खलासी लाईन कीटगंज जिला ईलाहबाद ( यूपी ), क्लीनर अली मेहफूज पिता मो.निजाम निवासी राज मोहल्ला कीटगंज जिला ईलाहबाद ( यूपी ) अन्य भोलू पिता हमीद निवासी सराय फरह थाना फरह जिला मथुरा ( यूपी ) एवं राजू पिता मो.सईद निवासी पुर्द नगर थाना सिकन्दरा राउ जिला मथुरा ( यूपी ) का होना बताया। 

उनके पास से गौवंश परिवहन से सम्बन्धित कोई कागजात नहीं मिले। जिससे अपराधियों पर 4,6,9 गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम 2004 एवं 11 ( घ ) पशु क्रूरता अधिनियम 2012 की धारा पर कार्यवाही की गई । 

इंदौर इच्छापुर हाईवे से अवैध गौवंश परिवहन करने वाले 4 लोंगो को ट्रक सहित पकडा

आरोपियों से ट्रक जप्त किया गया है, एवं जीवित पशुओं को गौशाला भिजवाया गया। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में निम्बोल थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंशी, उनि सतीश ध्रुवे, प्रआर चन्द्रकांत महाजन, आर.सचिन, शैलेन्द्र , गणेश,मंगल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post