पीथमपुर इंडस टाउन फेस 1 में रविवार को किया वृक्षारोपण | Pithampur indus town face 1 main ravivar ko kiya vriksharopan

पीथमपुर इंडस टाउन फेस 1 में रविवार को किया वृक्षारोपण

पीथमपुर इंडस टाउन फेस 1 में रविवार को किया वृक्षारोपण

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर वन वार्ड क्रमांक 9 में 26 जुलाई रविवार को शाम  करीब 5:30 बजे इंडस टाउन फेस वन में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें काफी तादाद मे लोग उपस्थित थे ।वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया। वृक्षारोपण में पूर्व पार्षद भाजपा नेता वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सुभाष जयसवाल संदीप जयसवाल सहित काफी तादाद में कॉलोनी वासी महिलाएं एवं पुरुष   उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post