पाश कालोनी में मिले 2 कोरेना पॉजीटिव, हड़कम्प | Pasha colony main mile 2 coron positive

पाश कालोनी में मिले 2 कोरेना पॉजीटिव, हड़कम्प

पाश कालोनी में मिले 2 कोरेना पॉजीटिव, हड़कम्प

बैतुल (यशवंत यादव) - जिले के आमला ब्लाक की एक पॉश कालोनी में 2 व्यक्तियों की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया है ।जानकारी के मूताबिक शहर के दो वार्डो 7,8 मिलकर गोविंद कालोनी जो कि पाश कालोनी है और हजारो की सँख्या में लोग यहा रहते है पटना से आये 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इस कालोनी में हड़कम्प मच गया है ।उक्त व्यक्ति रेल कर्मी है व आसपास बहुत से लोगो के सम्पर्क में यह लोग आए है ।2 पॉजिटिव मिलने आमला का पॉजिटिव आंकड़ा 9 पर पहुच गया है ।साथ ही स्थानीय प्रशासन ने कालोनी को सील कर कन्टेमेंट जॉन घोषित कर दिया है ।रिपोर्ट आने के बाद मौके पर बी एम ओ अशोक नरवरे,तहसीलदार नीरज कालमेघ राजस्व दल,सी एम ओ एच आर खाड़े सहित महिला बाल विकास के कर्मचारी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post