आंनलाइन ई-विशेष लोक अदालत 4 जुलाई 2020 को
विशेष लोक अदालत में मोटर (एक्सीडेंट) दुर्घटना, दावा क्लेम क्षतिपूर्ति के मामले
झाबुआ (संदीप बरबेटा) - कोरोना काल में नवीन दूरसंचार टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर लगभग सभी कार्य ऑनलाईन इंटरनेट वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न किये जा रहे है। इसी क्रम में जिला न्यायालय झाबुआ में 4 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में ऑनलाईन ई-विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष लोक अदालत में मोटर (एक्सीडेंट) दुर्घटना, दावा क्लेम क्षतिपूर्ति के मामले सुनवाई के लिए रखे जावेगे एवं वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पक्षकारों एवं बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं से सुलह समझौते के आधार पर मामलों का निराकरण किया जावेगा। इस उद्देश्य से विशेष न्यायाधीश श्री महेश शर्मा को विशेष लोक अदालत का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा झाबुआ जिला न्यायालय में अन्य सभी न्यायालयों के क्लेम प्रकरणों की सुनवाई की जावेगी। इसी संबंध में पूर्व तैयारी के लिए पिछले दिन अधिवक्ता संघ झाबुआ के साथ क्लेम प्रकरणों से संबंधित सभी अधिवक्ताओं ने अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री राजेश देवलिया के साथ विचार-विमर्श कर अधिक से अधिक क्लेम प्रकरण ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से निराकरण कराने हेतु विचार विमर्श किया गया ।
Tags
jhabua