मौसम विभाग झाबुआ द्वारा बताया गया झाबुआ जिले में आगामी 4 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान | Mousam vibhag jhabua dvara bataya gaya jhabua jile main agami 4 dino

मौसम विभाग झाबुआ द्वारा बताया गया झाबुआ जिले में आगामी 4 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग झाबुआ द्वारा बताया गया झाबुआ जिले में आगामी 4 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मौसम विभाग द्वारा झाबुआ जिले में आने वाले चार दिनों में पूर्वानुमान  बताया गया है कि आसमान में मध्यम घने बादल रहने, अधिकतम व न्यूनतम तापमान 31.0 से 34.0 व 22.0 से 24.0 डि.से. के बीच रहने, हवा पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम दिशा से 12.8 से 24.4 कि.मी./घंटा चलने एवं 17.0 मि.मी. वर्षा होने का अनुमान है। 
    मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 2 जुलाई को अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34.0 व 23.0 डि.से. रहने, आसमान में मध्यम घने बादल रहने, हवा की गति पश्चिम दिशा से 19.9 कि.मी./घंटा चलने तथा 4.0 मि.मी. वर्षा होने का अनुमान है। इसी तरह से 3 जुलाई को अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34.0 व 24.0 डि.से. रहने, हवा की गति पश्चिम दिशा से 24.4 कि.मी./घंटा चलने और 2.0 मि.मी. वर्षा होने का अनुमान है। चार जुलाई को अधिकतम व न्यूनतम तापमान 32.0 व 23.0 डि.से. रहने, आकाश में मध्यम घने बादल रहने, हवा की गति पश्चिम दिशा से 12.8 कि.मी./घंटा चलने और 6.0 मि.मी.वर्षा होने का अनुमान है। पांच जुलाई को आसमान में मध्यम घने बादल रहने अधिकतम व न्यूनतम तापमान 31.0 व 22.0 डि.से. रहने, हवा दक्षिण-पश्चिम दिशा से 24.3 कि.मी./घंटा चलने व 5.0 मि.मी. वर्षा होने का अनुमान है।  जिले के झाबुआ विकासखण्ड में 2 जुलाई को 2.8 मि.मी., मेघनगर में 2.1 मि.मी., रानापुर में 0.5 मि.मी., रामा में 2.8 मि.मी., थांदला में 4.3 मि.मी. तथा पेटलावद विकासखण्ड में 3.8 मि.मी. वर्षा होने का अनुमान है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News