अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, फरार एक की तलाश | Awaidh madak padarth ganja ki taskari main lipt do aropi giraftar

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार,  फरार एक की तलाश

04 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 60 हजार रूपये का आटो सहित जप्त

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार,  फरार एक की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा समस्त राजपत्रित व थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त आरोपियो की तलाश पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
                आदेश के परिपालन मे  अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर. डी. भरद्वाज के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद कुमार चैबे ने नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 02 आरोपियों को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई ।

           आज दिनांक 24/07/2020 को विश्वसनीय मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गोपाल होटल के पास किराये के मकान में रहने वाला उमाकांत दुबे जो काई-सफेद कलर की चैकड़ी  शर्ट एवं ग्रे कलर का पेंट पहने हुये है, तथा  राजकुमार तिवारी  निवासी चांदमारी तलैया बजरंगबली मंदिर के पास घमापुर का जो क्रीम कलर की शर्ट एवं सफेद रंग का धारी वाली पेंट पहने हुये है, दोनो आटो क्रं एमपी 20 आर 2486 से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 06 से   तहसील चैक की तरफ से होते हुये छोटी ओमती की तरफ आ रहे है, जो घोड़ा अस्पताल के सामने किसी ग्राहक को गांजा बेचने की फिराक में है, आटो उमाकांत चला रहा है, एवं पिठ्ठु बैगों में गांजा रखकर राजकुमार तिवारी पीछे बैठा है, दोनो बैगो में गांजा भरा है, यदि तत्काल दबिश दी जाये तो दोनो रंगे हाथ पकड़े जायेंगे।
               सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान घोड़ा अस्पताल के समाने दबिस दी जहां पर मुखबिर के बताये हुलिया के 2 व्यक्ति आटो क्रमांक एमपी 20 आर 2486 मंे स्ट्रीट लाईट की रोशनी मंें आते दिखाई दिये जो तहसील चैक से छोटी ओमती की तरफ जा रहे थे जो घोड़ा अस्पताल के सामने   पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हंे रोकने पर दोनों आटो से उतरकर 1-1 बैग लेकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने आटो चालक ने अपना नाम उमाकांत दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी   लालमाटी गोपल होटल के पास घमापुर का रहने वाला बताया एवं पीछे बैठा व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार तिवारी उम्र 56 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया बजरंगबली मंदिर के पास घमापुर का रहने वाला बताया, दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये  उमाकंात दुबे के हाथ मंे रखे हुये काले पिठ्ठू बैग एवं राजकुमार तिवारी के हाथ मंे रखे लाल काले रंग के पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर दोनो बैगों के अंदर से 2-2 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटे हुये रखे मिले   पैकेटों केा खोलकर चैक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया गांजा की तौल करने पर कुल 4 किलो ग्राम कीमती 60 हजार रूपये का होना पाया गया, दोनों ने गांजा के सम्बंध में पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग जित्तू कुचबंधिया निवासी चांदमारी तलैया थाना घमापुर के कहने पर 500-500 रूपये दिन के हिसाब से गांजा बेचने का काम करते है।   4 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं गांजा परिवहन मे प्रयुक्त आटो जप्त करते हुये आरोपी जित्तू कुचबंधिया की तलाश हेतु जित्तू के निवास स्थान पर दबिश दी गयी  जेा अपने निवास स्थान से फरार मिला।  
                उमाकांत दुबे एवं राजकुमार तिवारी तथा जित्तू कुचबंधिया  के विरूद्ध धारा 8/20, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुये फरार जित्तू कुचबंधिया निवासी चांदमारी घमापुर की तलाश जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका* -  आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बेलबाग श्री अरविंद कुमार चैबे,  उनि संध्या चंदेल, आरक्षक सुतेन्द्र,   प्रेमशंकर,  सुनील सिंह,  अटल जंघेला,   मन्नू सिंह,   राजेश मातरे,   दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments