मोटर सायकिल चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई मोटर सायकिल जप्त | Motor cycle churane wale 3 aropi giraftar

मोटर सायकिल चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई मोटर सायकिल जप्त

मोटर सायकिल चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई मोटर सायकिल जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना मझोली में दिनाॅक 2-7-2020 को राकेश कुमार कोल उम्र 32 वष्र निवासी काकरदेही मझोली ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि  दिनाॅक 1-7-2020 को रात 9-30 बजे उसके घर के सामने से उसकी हीरो हाण्डा एचएफ डीलक्स एमपी 20 एनडी 7508 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 175/2020 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना मे लिया गया।
                 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई सम्पत्ति सम्बंधी घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी कर चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों केा आदेशित किया गया है।
              थाना प्रभारी मझौली श्री समीर खान ने बताया कि घटना स्थल के आसपास पतासाजी की गयी, पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि घटना दिनाॅक की रात्रि में काकरदेही मोहल्ले के इंदल चैधरी, दिलीप चैधरी, एवं राहुल चैधरी एक मोटर सायकिल से घूम रहे थे तथा तीनों घटना दिनाॅक से घर से फरार है।
              सरगर्मी से तलाश करते हुये इंदल चैधरी उम्र 30 वर्ष , दिलीप चैधरी उम्र 18 वर्ष, एवं राहुल चैधरी उम्र 22 वर्ष को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी तीनों ने उक्त मोटर सायकिल चुराना स्वीकार किया एवं बताया कि मोटर सायकिल चोरी करने के बाद तीनों चुराई हुई मोटर सायकिल बेचने के लिये जबलपुर चले गये थे, जबलपुर में मोटर सायकिल न बिकने के कारण तीनों मोटर सायकिल से वापस आ रहे थे पनागर बरझाई तिराहे के पास पैट्रोल खत्म हो जाने पर मोटर सायकिल को पनागर बरझैया तिराहे पर छोडकर वापस घर आ गये। तीनों आरोपियेां की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल बरझाई तिराहा पनागर से जप्त करते हुये तीनों आरोपियेां को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।
 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियो को गिरफ्तार कर मोटर सायकिल बरामद करने मे थाना प्रभारी मझोली उप निरीक्षक समीर खान, उप निरीक्षक एन.आर. सिन्हा, आरक्षक रामानंद तिवारी, जितेन्द्र राय, मनोज सिंह, रामभजन  मेहरा एवं पंकज राय की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post