नगर के शासकीय विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम संतोषप्रद रहा
चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 73 प्रतिशत रहा | विद्यालय में अध्यनरत 115 विद्यार्थियों में से 84 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए |जिनमें यशस्वी अनिल ने 84.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि विवेक मनोज सोनी में 84.50 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया|
कन्या उमावि का परीक्षा परिणाम 59% रहा नगर के एकमात्र कन्या उमावि का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 59 प्रतिशत रहा|
विद्यालय में दर्ज है 114 छात्रों में से 67छात्राएं उत्तीर्ण हुई| 21 छात्राओं को पूरक तथा 26 छात्राएं अनुत्तीर्ण रही| विद्यालय की छात्रा कुमारी रोशनी भंगडिया ने 85.5 ज्योत्सना-जवा ने 84.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया| नगर के मॉडल विद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग 90 रहा | नगर के गडी़ क्षेत्र में स्थापित मॉडल स्कूल में अध्ययनरत 39 छात्र -छात्राओं में से 35 विद्यार्थियों उत्तीर्ण हुए |जिनमें से 33 प्रथम श्रेणी में दो द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण हुवे| तीन छात्राओं को पूरक व एक छात्रा अनुत्तीर्ण रही| संस्था के छात्र सुरेश जुवानसिंह ने 87.50 ,खेमा-हरसिंह ने ए
87.50,दीपकसिंह- कालू सिंह 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश संयुक्त रुप से प्रथम व द्वितीय प्राप्त किया|
मोनो--आज तक।
Tags
alirajpur