छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न हुई
जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ते देख लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है एवं आगामी त्योहारों को देख कलेक्ट्रेट कार्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न की गई जिसमें महत्वपूर्ण फैसले लिए गए छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में त्योहारों के मद्देनजर एवं कोरोनावायरस को देखते हुए रविवार व सोमवार लॉकडाउन रखा जावेगा एवं 1 अगस्त से 4 अगस्त तक छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन रहेगा।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सभी जिलेवासियों से कोरोना महामारी के संपूर्ण नियमों के पालन की अपील भी की।।
पर्वो के मद्देनजर 3 और 4 अगस्त को रहेगा अतिरिक्त लॉक डाउन प्रत्येक रविवार को लॉक डाउन के जगह अब रविवार शानिवार दो दिन का होगा लॉक डाउन
लॉक डाउन का समय रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक होगा इस बैठक में जिले के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Tags
chhindwada