तीन सदस्यीय टीम की जांच में सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री की मनमानी आई सामने | Teen sadayiy team ki janch main sarpanch schiv evam upyantri ki manmani

तीन सदस्यीय टीम की जांच में सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री की मनमानी आई सामने

समनापुर जनपद के ग्राम पंचायत नानडिंडौरी का मामला

तीन सदस्यीय टीम की जांच में सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री की मनमानी आई सामने

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नान डिंडौरी में हुए कार्यों की जांच के दौरान उपयंत्री रविंद्र भाजीपाले की बड़ी मनमानी सामने आई है। खैरवाटोला रंगमंच निर्माण कार्य व ठाकुर देव में चबूतरा निर्माण कार्य दोनों एक ही पाए गए। अभिलेखों के निरीक्षण में यह भी सामने आया कि उपयंत्री द्वारा उक्त कार्य की माप पुस्तिका दर्ज ही नहीं की गई। गौरतलब है कि संबंधित उपयंत्री पर लगातार मनमानी बरतने के आरोप क्षेत्र में लगते रहे हैं, लेकिन संबंधित पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। उपयंत्री पर आरोप है कि वे घर बैठे ही मूल्यांकन कर खानापूर्ति पूर्ण कर  जाते हैं। शिकायत के बाद हुई जांच में 1 लाख 70 हजार 354 रुपये का काम कम पाया गया। यश ट्रेडर्स के नाम से दो लाख 53 हजार 500 का भुगतान किया गया है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा अभिलेखों में सप्लाई आर्डर की प्रति ही उपलब्ध नहीं कराई गई। इस पूरे मामले में साठगांठ के आरोप लग रहे हैं। गौरतलब है कि शिकायकर्ता भगत राम ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों ने उपयंत्री रविंद्र भाजीपाले , सरपंच रमेश सिंह धुर्वे  सचिव रामविशाल गौतम एवं पंच रघुनाथ सिंह ठाकुर पर आरोप लगाकर शिकायत की थी। जो मनमानी की शिकायत की गई थी वह जांच में सही पाई गई। जांच टीम में एसडीओ आरईएस, परियोजना अधिकारी मनरेगा और खंड पंचायत अधिकारी भी शामिल थे। ग्रामीणों द्वारा इस पूरे खेल में उपयंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News