भावेश चौहान तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत
थांदला (कादर शेख) - न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) संगठन में भावेश चौहान को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्री दीपक बिलर वान व प्रदेश सह सचिव श्री मनीष कुमट (जैन) व झाबुआ जिलाध्यक्ष श्री कीर्तिश जैन की सहमति से थांदला तहसील अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न वैरागी की अनुशंसा पर भावेश चौहान को थांदला तहसील उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया जाता है। भावेश चौहान की इस नियुक्ति पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी.एल. शर्मा ने बधाई प्रेषित कि। एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
Tags
jhabua