गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
भोपाल। सीएम का विशेष अधिकार है वो अपने विवेक से निर्णय करेंगे
विभागों को लेकर कोई खींचातानी नहीं है, ज़रूरी समय लगता है, भाजपा में सबसे चर्चा होती है, सबको साथ लेकर चलते हैं
डॉ गोविंन्द सिंह खुद अपना विभाग तय नहीं कर पाए थे, वो भाजपा को सलाह कैसे दे सकते हैं
भाजपा में किस को कौन से विभाग दिये जायें ये गोविंन्द सिंह नहीं तय कर सकते
कांग्रेस की बैठकों को लेकर साधा निशाना
कहा सब एयर-कंडिशन कमरों में काम करते हैं जनता के बीच नहीं जाते
24 सीटों पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ही नहीं घूमे हैं तो जिला अध्यक्ष स्थिति कैसे बता पाएंगे ।