चार और कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती | 4 or corona yoddhaon ne jung jiti

चार और कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - सोमवार को रतलाम में चार और कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती। मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर जावरा के तीन तथा ग्राम बरबोदना का एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा उपस्थित स्टाफ ने स्वस्थ हुए मरीजों का स्वागत किया। सोमवार को जावरा के काशीराम कॉलोनी की 35 वर्षीय महिला, भारत कॉलोनी की 33 वर्षीय महिला, नजरबाग की 34 वर्षीय महिला तथा ग्राम बरबोदना का 24 वर्षीय युवक स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post