सो प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम | 100 pratishat rha pariksha parinam

सो प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम 

सो प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

धामनोद (मुकेश सोडानी) - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंद्रेल मैं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा जिसमें कक्षा 12वीं की छात्रा जयाप्रकाश टॉपर रही एंव  विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया  बताया गया कि छात्रा जयाप्रकाश को 90 %अंक  प्राप्त हुए विद्यालय की इस उपलब्धि पर समस्त ग्राम वासियों ने हर्ष जाहिर कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की  उपरोक्त जानकारी स्कूल के प्राचार्य कैलाश गंगवानी द्वारा दी गई  उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं का परिणाम भी स्कूल में 100% रहा अब 14 छात्राओं को मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत लैपटॉप भी दिए जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post