स्कूल खेल गतिविधियों के लिए बच्चों ने किया श्रमदान
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खापास्वामी के ग्राम घानाखेड़ा में स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर ग्राम के बच्चों ने अपनी रोजमर्रा की खेल गतिविधियों को जारी रखने हेतु ग्राम की रिक्त भूमि पर साफ सफाई कर गाजर घास हटाकर श्रमदान किया गया है। ग्राम के बच्चों को खेल गतिविधियों मे भाग लेकर शारीरिक और मानसिक विकास मे खेल की महत्ता बताई गई ग्राम के बच्चों के लिए यहां खेल मैदान की महती आवश्यकता महसूस कि जा रही है जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महासचिव राजू बट्टी, विवेक, सत्यम, अर्जुन, यशवंत इवनाती ग्रामीणों ने भाग लिया गया। गौरतलब हो कि ग्रामीण अंचलों में भी बच्चे प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से जुड़कर देष, प्रदेष, जिला, तहसील एवं ग्राम को स्वच्छ बनाने के प्रति लगातार जागरूक नजर आ रहे है। इसी का नतीजा यह रहा कि ग्रा घानाखेड़ा में बच्चों ने स्वस्फूर्ति से स्वच्छता अभियान में भाग लेकर साफ-सफाई कर अपने खेल के मैदान की दषा एवं दिषा दोनो ही बदल दी।
Tags
chhindwada