काजवे डेम का गंदा पानी बना, निवासियों के लिए परेशानी का सबब
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शाहपुर में अमरावती नदी पर वार्ड क्रमांक 05 में लाखों रुपये की लागत से बना काजवे डेम आठ वार्ड के निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।कई बार अधिकारीयो को बताने के बाद भी नगर परिषद ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की।काजवे डेम पर प्रशासन द्वारा गेट न लगाने के कारण नगर का सारा गंदा पानी इस डेम के अंदर जमा हो रहा है। डेम में गंदे पानी की निकासी अभी तक नगर परिषद शाहपुर द्वारा नही की गई है, इससे वार्डवासियो में भय का माहौल व्याप्त है, इस समय देश मे गंभीर महामारी कोरोना वायरस से लोग खौफ़ ज्यदा है। पानी एक जगह एकत्र जमा होने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारिया फैल सकती है। नदी के किनारे आठ वार्ड बसे है तथा यह पानी हेला मैदान से लेकर पुल तक गंदा पानी जमा होकर दुर्गंध मार रहा है।
जिसमे कचरा, काडी मलमूत्र आदि एकत्रित होने से मच्छर अधिक मात्रा में पनप रहे है। वार्डवासियो ने कहा श्याम के समय यही मच्छर हमारे घरों में प्रवेश करते है, जिससे मलेरिया, डेंगू आदि बीमारिय फैल सकती है। समय रहते नगर परिषद द्वारा इसका निराकरण नही किया गया तो सारा शाहपुर नगर बीमारियों की चपेट में आ सकता है। वार्डवासी भास्कर महाजन ने जानकारी देते हुवे बताया कि नगर परिषद सीएमओ द्वारा इस समस्या पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही कर, इस समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो कुछ दिनों में वार्ड निवासीयो द्वारा उग्र आंदोलन कर इस समस्या का निराकरण करने के लिए एक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
Tags
burhanpur