वार्ड क्रमांक 10 खफाभाट छिंदवाड़ा के रहवासी उपद्रवी व्यक्ति से परेशान
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के वार्ड क्रमांक 10 खफाभाट के निवासी एवं रहवासी एक आपराधिक प्रवृत्ति के युवक से बहुत परेशान हैं वैसे ही इस कोरोना वायरस काल में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उसके बाद भी उनकी समस्याओं को कोई सुनने वाला है ना जानने वाला वार्ड क्रमांक 10 की महिलाओं का कहना है प्रदीप उइके पिता सुंदर उइके उम्र 40 वर्ष एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो कि शराब पीकर निरंतर दंगा फसाद करता है एवं तलवार लेकर मोहल्ले में घर में घुसकर मां बहन की गालियां आदि शांति भंग करके रखा है मोहल्ले वालों ने कई बार इसकी शिकायत थाने में दर्ज की है थाना प्रभारी को FIR भी करवा दी है एवं व्यक्ति पर तीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाना है पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई लिखित शिकायत के साथ-साथ जनसुनवाई कलेक्ट्रेट में भी दी गई है।
उसके बाद भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है अपराधी जोकि वार्ड की महिलाओं एवं उनकी पुत्रियों को छेड़ाछाड़ी करते हुए मोहल्ले वासियों को अत्यधिक परेशान करके रखा है आवेदक का कहना है कि तत्कालीन के ऊपर कार्रवाई की जाए वही 01-07- 2020 को सुबह 8 - 9 बजे शराब पीकर प्रदीप ने लिखराम मरकाम के घर में तलवार लेकर गया और मां बहन की गालियां देने लगा तो लिखराम ने अपने दरवाजा बंद कर लिया नहीं तो जान से खत्म कर दिया जाता उसी दिन मोहल्ले वासियों ने धर्म तेकड़ी चौकी स्थित पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई एवं FIR की कॉपी ली अभी 8 दिन बीत चुके हैं पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है एक और जिला पुलिस प्रशासन फरार वारंटीओं को पकड़ने में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर ऐसे आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं जिनके ऊपर पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए वह उचित कार्यवाही करना चाहिए जिनसे की अपराधियों के हौसले बुलंद ना हो पाए एवं गरीब व असहाय व्यक्ति परेशान ना हो।
Tags
chhindwada