सूचीबद्ध गुंडों एवं हिस्ट्रीशीटर की कराई परेड, प्रत्येक महीने की 10 तारीख को थाने पर होगी परेड, दिया आदेश
पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य अपराधियों की मानसिकता शांति व सदाचार के लिए कराई गई परेड
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा थाना परिसर पेटलावद में आज शुक्रवार को थाना प्रांगण में थाने के आपराधिक सूचीबद्ध गुंडा बदमाश एवं संपत्ति संबंधी आपराधिक बदमाशों को थाने पर कराई परेड। जिला पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा जिले में आपराधिक बदमाशों पर नजर रखने के लिए वह गुजर-बसर की जानकारी व अपराधों से दूर रहने के लिए प्रत्येक माह की 10 तारीख को थाने पर बुलाकर परेड कराने के निर्देश दिए थे। गुंडा परेड थाना प्रांगण में अनुविभागीय अधिकारी बबीता बामनिया थाना प्रभारी संजय रावत व बीट अधिकारी की उपस्थिति में ली गई। थाना पेटलावद में गुंडा बदमाश 13 और निगरानी बदमाश 14 है। सभी अपराधिक पृष्ठभूमि से होकर लगातार अपराध करने के आदी हैं।जिससे समाज में इन बदमाशों से भाई की स्थिति ना हो इस वजह से इनके चाल चलन,रहन-सहन व अपराधों से दूर रहने हेतु थाने में बीट प्रभारी लगातार नजर रखने के लिए वह महीने की 10 तारीख को महीने भर का कार्य के बारे में जानकारी ली जाएगी। बदमाशों को समाज की सही दिशा में आने के लिए वह अपराधिक प्रवृत्ति से दूर होने शांति सदाचार के लिए परेड का आयोजन किया गया है।
Tags
jhabua