युवा कांग्रेस नेता जसलीन कीर ने की शिवराज सरकार से मांग | Yuva congress neta jaslin kir ne ki shivraj sarkar se maang

युवा कांग्रेस नेता जसलीन कीर ने की शिवराज सरकार से मांग


बुरहानपुर (अमर दीवाने) - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस नेता जसलीन कीर (दिदी) ने शिवराज सरकार से 3 मांगे की जिसमे किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ हो, बढ़े हुए बिजली के बिल 3 माह के माफ करें। वंचित किसानों की समर्थन मूल्य पर गेहू खरेदी की जाये।

पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश भी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है, ऐसे में शिवराज सरकार झूठे दावे झूठी घोषणाएं कर प्रदेश के किसानों और मजदूरों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री जी खुद को किसान का बेटा बताते है, मगर वह खुद किसानों की पीड़ा को नही समझते।

Post a Comment

Previous Post Next Post