आदिवासी छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन अपर कलेक्टर को सोपा | Adivasi chhatr sangathan ne apni mango ko lekar gyapan

आदिवासी छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन अपर कलेक्टर को सोपा

आदिवासी छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन अपर कलेक्टर को सोपा

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देशव्यापी कोरोना महामारी के चलते निजी छात्रावासों एवं किराये के मकानों में रहकर शहरों में अध्यापन कर रहे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे, लोकडाउन के बाद परिवार की आर्धिक स्थिति कमजोर होने एवं आय के स्त्रोत बंद हो जाने के कारण निजी छात्रावासों एवं किराये के मकान का भुगतान करने में कई चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे देखते हुए आदिवासी छात्र संगठन जिला इकाई के पदाधिकारियों ने किराया भुगतान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से अपर कलेक्टर सुरेंद्रचंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमे विद्यार्थियों के हित में किराया भुगतान करने की मांग की गई है। इस अवसर पर एसीएस के अजमेरसिंह भिंडे, सवाल चौहान,कमलेश कनेश, राकेश मण्डलोई, सुरेश तोमर एवं बोन्दरसिंह भिंडे आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post