टिड्डी दल का हमला कोरोना को बिन बुलाए मेहमान को भगाने में जुटे किसान
रेमंड/बोरगांव (चेतन साहू) - करोड़ों के तकात में बाहर से आए टिड्डी दल से औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव सहित आसपास गांव के किसान परेशान है। टिड्डी दल का प्रवेश तीन खेड़ा लोधी खेड़ा बोरगांव में हुआ है जहां किसान कोरोना भूल कर अब इन बिन बुलाए मेहमान टिडियों को भगाने में लगे हुए हैं इन्हें भगाने के लिए किसान खेत में थाली बजाकर पटाखे फोड़ कर भगा रहे हैं कोरोना के दौरान अब बोरगांव में टिड्डी दल भी आ धमका बड़ी तादाद में यह औद्योगिक क्षेत्र इलाके के रेमंड बोरगांव आस-पास के गांव में पेड व फसलों पर चिपक गए हैं खेतों में टिड्डी ही नजर आ रहे थे।कोई टिड्डी दल ने पूरे बोरगांव का भ्रमण किया। जिसे देखने के लिए ग्रामीण घरों के बाहर निकल पड़े किसान और प्रशासन कोरोना भूलकर बिन बुलाए मेहमानों को भगाने में लगा हुआ है। पंचायत कर्मी की टीम को खबर लगते ही निरीक्षण के लिए पहुंचे उनके द्वारा भी भी खेत व पेड़ों पर टिड्डी दल को भगाने की कोशिश किया गया और जिसे जो सुजा उसने टिड्डी भगाने के लिए अपने-अपने स्तर पर थाली बजाकर पटाखे फोडने की आवाज से टिड्डीया भाग खड़े हुए वहीं पंचायत सचिव ने टिड्डी से निपटने के लिए क्षेत्र के किसानों को सतर्कता बरतने एवं फसल बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने को कहा।
Tags
chhindwada

