वयसाहिक प्रशिक्षण द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मोहन बोपचे आयुक्त महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - दिनांक 17/06/2020 को जिले के व्यवसायिक प्रशिक्षकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में adpc श्री मोहन बोपाचे जी को आयुक्त महोदया जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञात हो कि जिले में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में विगत 5 वर्षो से new vocational trade चलाए जा रहे हैं
जिसमें कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक इन सभी ट्रेंडो के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षक आउट सोर्सिंग के माध्यम से पदस्थ किए गए हैं
कोरोना संकट काल में
माननीय प्रधानमंत्री महोदय नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिनांक 24.03.2020 को lockdown की घोषणा की गई और लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 30.03.2020 को समस्त व्यवसायिक प्रशिक्षकों की सेवाएं 30.03.2020 को समाप्त कर दी गई थी आदेश को स्थगित करते हुए व्यवसायिक प्रशिक्षकों की सेवाएं 30.04.2020 तक बढ़ा दी गई थी इसके पश्चात 1 मई से अनुबंध आगे ना बढ़ने के कारण हमारी सेवाएं स्वता ही समाप्त हो गई हैं हम व्यवसायिक प्रशिक्षक कंपनी के माध्यम से शासन के अधीन कार्य करते हैं जो शासन और कंपनी के अनुबंध पर निर्भर करता है अनुबंध आगे न बढ़ने की स्थिति में हमारे सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है जैसा की विदित है माननीय प्रधानमंत्री महोदय नरेंद्र मोदी जी और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली भारत सरकार के सचिव महोदय हीरालाल सांवरिया द्वारा दिनांक 20.03.2020 को जारी अधिसूचना में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट या अनुबंधित नौकरी करने वाले कर्मचारियों का वेतन नहीं काटा जाए और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय कौशल भवन बी-2 पूसा रोड नई दिल्ली भारत सरकार के डायरेक्टर संध्या सलवान द्वारा दिनांक 12-05-2020 को जारी अधिसूचना पर स्पष्ट उल्लेख है कि NSQF (national skills qualifications framework) प्रोजेक्ट की द्वारा नियुक्त किए गए व्यवसायिक प्रशिक्षकों से वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन अध्यापन कार्य जारी रखा जाए जिससे विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य प्रभावित ना हो साथ ही वित्त मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली भारत सरकार के सचिव महोदय एन जी मैथ्यू द्वारा दिनांक 20.05.2020 को जारी अधिसूचना स्पष्ट उल्लेख है कि चाहे वह ड्यूटी पर रहे या ना रहे साथ ही समस्त आउटसोर्स कर्मचारी को पूरे लॉकडाउन समय का वेतन दिया जाए पूरा देश इस संकट के समय में सभी के साथ है इस संकट के समय में हमारा पूर्व महा का भुगतान लंबित है एवं हमारी सेवाएं समाप्त कर दी गई है किंतु दूसरे राज्यों जैसे हरियाणा दिल्ली छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान और भी समस्त राज्यों में व्यवसायिक प्रशिक्षकों की समयावधि बढ़ाने के साथ वेतन का भुगतान भी किया जा रहा है अतः महोदय जी से आग्रह है कि इस संकट के समय में परिवार के भरण पोषण व जीवित रहने के लिए सभी व्यवसायिक प्रशिक्षकों के अनुबंध को बढ़ा दिया जाए जिससे विद्यालय खुलने पर हम अपनी सेवाएं दे सके और हमारे सामने रोजगार का संकट खड़ा ना हो और पूर्व महा का लंबित भुगतान किया जाए आपके संज्ञान में ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे कि हम व्यवसायिक प्रशिक्षण पिछले 5 वर्षों से निरंतर सेवाएं देते आ रहे हैं किंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार की वेतन में वृद्धि नहीं हुई है हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त करने की कृपा करें हमें पूरा विश्वास है कि हमारी आवश्यक मांग को पूरा करेंगे
Tags
jabalpur