विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष,बालकनी एवं छतो पर पौधरोपण भी एक प्रेरणादायक संदेश
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - जीवन को स्वस्थ्य एवं निरोगी रखने के लिए पर्यावरण का बहुत महत्व है हमारे आसपास अगर स्वच्छ वायु का समागम रहेगा तो हम अनेक हानिकारक बीमारियों से बच सकते हैं जिसके लिए अगर हम हमारे आस पास हमारे घर आंगन में वृक्षारोपण करे तो कई लाभ संभव है इसी कड़ी में हमारे समाज में ऐसे प्रेरणास्वरूप प्रभुत्वजनों का उदाहरण दिखाई देता है जिसमें मुकेश बामनिया जिन्होंने अपनी लगन मेहनत से अपने घर की छत बालकनी में ऐसे सुंदर पौधों की श्रंखला का निर्माण किया जो वाकई में काबिले तारीफ है जिसमें उनके पुत्र एवं परिवार ने सराहनीय योगदान दिया और भी ऐसा ही नजारा हमने मेघनगर के कुछ घरों में देखा इन पर्यावरण प्रेमियों से अगर सभी प्रेरणा ले तो वाकई नगर भी सुंदर एवं हराभरा दिखाई देगा एवं स्वच्छ जलवायु से हममे आत्मनिर्भर बनने की सकारात्मक ऊर्जा प्रदान होगी आज से अगर हम संकल्पित हो तो आगामी दिनों में वर्षकाल के आगमन से पौधरोपण का ये कार्य सुगमता से पूर्ण होगा।
Tags
jhabua

