वन विभाग की नर्सरी में तैयार किए जाते पौधे
सौसंर/छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - पर्यावरण को बचाने आज पेड़ पौधे की आज शक्त जरूरत है,पेड़ पौधे रहेंगे तो पर्यावरण शुद्ध रहेगा, और हम सब सुरक्षित रहेंगे, नर्सरी में बीज डालकर पौधे को बहुत मेहनत के साथ तैयार करते हैं, आजतक 24 न्युज रिपोर्टर की टीम आज वन विश्राम गृह खुटामा पहुंची और छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक नर्सरी में बीज रोपण करके पौधे कैसे तैयार किये जाते हैं,यह सब जानकारी वहां के नर्सरी प्रभारी- एन के इवनाती से प्राप्त की, जिन्होंने यहां नर्सरी को बहुत ही अच्छे से तैयार की है,और यहां के पौधे दुर -दुर तक जाते हैं,सभी प्रजाती के पौधे यहां तैयार भी है।
Tags
chhindwada