उषा अलावा होगी सारंगी चौकी प्रभारी, झाबुआ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए नई इकाई पदस्थापना आदेश
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ पुलिस अधीक्षक द्वारा नई इकाई पदस्थापना हेतु 13 जून शनिवार को एक आदेश पारित किया गया, जिसके अंतर्गत वर्तमान में पेटलावद पुलिस थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर उषा अलावा को सारंगी चौकी प्रभारी हेतु पदस्थ किया गया तथा उप निरीक्षक चौकी सारंगी प्रभारी श्याम कुमावत को झाबुआ रक्षित केंद्र में लाइन अटैच किया गया,
Tags
jhabua
