अपर कलेक्टर राजेश जैन नोडल अधिकारी नियुक्त | Upper collector rajesh jain nodal adhikari niyukt

अपर कलेक्टर राजेश जैन नोडल अधिकारी नियुक्त 


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटीव मरीजों की संख्या अधिक हो गई है, तथा कोरोना पॉजिटीव की संख्या बढ़ने की संभावना है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले में आगामी आदेश तक लॉकडाउन लागू किया गया है, तथा जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए है उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम तथा आपदा प्रबंधन नियम के तहत अपर कलेक्टर राजेश जैन को कोरोना पॉजिटीव की जानकारी निर्धारित प्रपत्र जिसमें पॉजिटीव व्यक्ति का नाम, पता, कंटेनमेंट एरिया बनाया है या नहीं, उस क्षेत्र को सेनेटाईज किया गया है या नहीं, कंटेनमेंट एरिया की बैरिकेटिंग की गई है या नहीं, सीसीटीवी, पुलिस बल, वालेंटियर का चिन्हांकन, पॉजिटीव व्यक्ति अस्पताल पहुंचा या नहीं, उस क्षेत्र का सर्वे हुआ या नही तथा होम डिलेवरी व्यवस्था की जानकारी प्रस्तुत करने के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post