अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट सलीम कॉलोनी, पाटीदार कॉलोनी, पांडुमल चौराहा और नया मोहल्ला में विगत 28 दिनों से कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।
जिले में 6 नये कंटेनमेंट एरिया बनाये गये
अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो द्वारा जिले में आज पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग कर जिले में 06 नये कंटेनमेंट एरिया घोषित किये है जो निम्मानुसार है।
1) वार्ड नंबर-22 गोविंद की चक्की के पास, मालीवाड़ा आलमगंज
2) कबीर पंथ मंदिर के पास मालवीय वार्ड नं.-16
3) वार्ड नं-08 बड़ी लाईन के पीछे ईट भट्टे के पास नाथवाड़ा दौलतपुरा
4) अब्दुल कादर सिद्धीकी वार्ड-28 कुलदीप आईल के पास शिवकुमार कॉम्प्लेक्स के सामने
5) चित्रा टॉकीज के पीछे गांधी कॉलोनी लालबाग वार्ड नं.-44
6) पठानवाड़ी सिंधी बस्ती चौराहा नगर निगम।
Tags
burhanpur