फीवर क्लीनिक संचालित करने हेतु कलेक्टर ने डॉक्टरों की लगाई ड्यूटी | Fever clinic sanchalit karne hetu collector ne doctoro ki lagai duty

फीवर क्लीनिक संचालित करने हेतु कलेक्टर ने डॉक्टरों की लगाई ड्यूटी


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - इंमरजेंसी वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से फीवर क्लीनिक संचालित करने हेतु निम्नानुसार ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उनके नाम के सम्मुख उल्लेखित स्थान पर उपस्थित होकर आवश्यक जांच करेंगे एवं साथ ही उनका लेखा भी रखेंगे तथा निर्धारित प्रारूप में जानकारी एकत्र करेंगे। 

डॉ. श्वेता शिवहरे मो.नं.95756-06195, किशोर जडतकर मो.नं. 87701-55987, डॉ.मुमताज अंसारी मो.नं. 91713-09027, जाहिद इकबाल मो.नं. 96916-47254 प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिलमपुरा चौराहा डीपी के सामने और पुलिस चौकी के पास जोशीवाड़ा दौलतपुरा में लगाई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post